GOPI BHAVAN, Jatipura

Be our Guest and Feel at ease   हमारे अतिथि बानिए और हमे सेवा का मौका दीजिए   Back-Office
     
     
     
     

About Us

GUEST-HOUSE WITH ALL FACILITIES!

Gopi bhavan is a Guest House for hindu devotees located at Jatipura, Mathura. Mathura is well known all over the world for childhood of Lord Krishna, Yamuna and world famous festival of Holi. Ours is one of the most famous and old Guest-House for your religious stay. Thousands of devotees from around the country come to the holy town of Goverdhan to begin the annual 21-km parikrama (circumambulation) around the hill that Lord Krishna, as a child, is believed to have lifted on his little finger to protect his faithful from the wrath of Lord Indra, the Hindu god of rain. The Goverdhan Parbat is a narrow sandstone hill called Giriraj, about eight kilometres long. When Chaitanya Mahaprabhu performed the parikrama during his visit to Vrindavan early in the 16th century, he did not climb the Goverdhan Parbat, saying it was Lord Krishna himself in the form of the hill. Followers of Gaudiya Vaishnav community follow the tradition and celebrate Mudiya Poonau as Guru Poornima. The five-day fair will climax on full moon night.

 

हमारे बारे में

सभी सुविधाओं के साथ गेस्ट-हाउस!

गोपी भवन, जतीपुरा, मथुरा में स्थित हिंदू श्रद्धालुओं के लिए एक गेस्ट-हाउस है. मथुरा भगवान श्री कृष्ण के बचपन, यमुना और होली के विश्व प्रसिद्ध त्योहार के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. हमारा गेस्ट-हाउस जतीपुरा की सबसे पुरानी व प्रसिद गेस्ट-हाउस मैं से एक है. देश भर से हजारों श्रद्धालु, हर वर्ष, 21 किलोमीटर परिक्रमा शुरू करने के लिए गोवर्धन के पवित्र शहर में आते हैं.यह परिक्रमा एक पवित्र पर्वत के चारों ओर की जाती है. यह माना जाता है की भगवान श्री कृष्ण ने बचपन मैं यह पर्वत अपनी छोटी उंगली पर उठा लिया था ताकि वो अपने श्रधालुओं को भगवान इंद्रा, के प्रकोप से बचा सकें. गोवर्धन पर्वत एक संकीर्ण अकेला खड़ा पर्वत है जो की 8 किलोमीटर लंबा है. इसे गिरिराज के नाम से भी जाना जाता है. चैतन्य महाप्रभु ने 16 वीं सदी में वृंदावन की यात्रा के दौरान इस पर्वत की परिक्रमा की. वह इस पहाड़ी पर यह कह कर नही चढ़े की श्री कृष्ण स्वयं इस पहाड़ी के रूप मैं यहाँ खड़े हैं. गौड़ीय वैष्णव समुदाय के अनुयायी एक परंपरा का पालन करते हैं और मुडिया पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मानते हैं.पांच दिवसीय मेले पूर्णिमा की रात को चरमोत्कर्ष जाएगा.